logo

औरंगाबाद में डॉक्टर को ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली, सीने में उतारी बुलेट

FIRING1814.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ग्रामीण चिकित्सक को बीच सड़क मौत के घाट उतार दिया गया। घटना सोमवार के बारूण थाना क्षेत्र में मितराज बीघा मोड़ के पास की है, जहां मेडिकल प्रैक्टिश्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सासाराम के मोर सराय गांव के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह के बेटे अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है। अनिल कुमार ओबरा में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। 

ओवरटेक कर चलाई गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह अनिल कुमार घर से अपनी बाइक पर सवार होकर काम पर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच बारूण में बाइक सवार 2 अपराधी उनका पीछा करने लगे। इसके बाद मितराज मोड़ के समीप अपराधियों ने अनिल की बाइक को ओवरटेक किया। फिर वापस लौटे और सामने से अनिल पर गोली चला दी।अपराधियों ने सीने में उतारी गोली
हालांकि, ग्रामीण चिकित्सक ने नीचे झुककर पहली फायरिंग में अपनी जान बचाई। इसके बाद बाइक रोककर पैदल भागने लगे। लेकिन तभी दौड़ते हुए चिकित्सक गिर गए। इसी बीच अपराधियों ने उन्हें पकड़ा और उनके सीने में एक गोली उतार दी। इससे मौके पर ही अनिल की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधि फरार हो गए। 

मौके पर पहुंची FSL की टीम
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल की घेराबंदी कर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर सदर SDPO-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि FSL टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं।

औरंगाबाद SP अंबरीश राहुल ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच हो रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ग्रामीण चिकित्सक की हत्या में शातिर शूटरों के शामिल होने की आशंका जता रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अनिल अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी एक दूसरी बाइक से 2 अपराधियों ने उनका पीछा किया। फिर पहली गोली उनके सिर पर चलाई, लेकिन इसमें अनिल बच गए। ऐसे में अपराधियों ने दूसरी गोली अनिल के सीने में उतार दी।

Tags - Aurangabad Rural Doctor Shot Dead Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News