द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन के अंदर सीट के बँटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार के चुनाव में बीजेपी और जदयू कम सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बीजेपी और जदयू के बीच सीट के बँटवारे को लेकर आपसी सहमति बनने का दावा किया जा रहा है। वहीं महागठबंधन के अंदर सीट के बँटवारे को लेकर मतभेद की खबरें देखी जा रही हैं।
हांलाकि यह भी सुनने को मिल रहा है कि NDA बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर रणनीति बनायेगा। माना जा रहा है कि NDA सहयोगी दलों की ताकत और प्रभाव के अनुसार सीट का वितरण करेगा। वैसे NDA के सभी दलों में फिल्हाल बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है, पर सीटों के बँटवारे को लेकर कोई बड़ी खबर अब तक सामने नहीं आई है। पिछले विधानसभा चुनाव में NDA ने जीत के बाद कुल 125 सीटें जीती थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी।
NDA के सूत्रों से पता चला है कि JDU इस बार 101 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं BJP भी 101 से 105 के बीच अपनी सीटें रख सकती है। बाकी सीटें छोटे दलों में वितरित की जायेगी, जिसमें LJP, HAM और RLM दलें होंगी। चिराग पासवान की LJP को 22 से 25 सीटें मिलने के आसार जताये जा रहे हैं। वहीं HAM को 5 से 7 और RLM को 5 सीटें दी जा सकती है। किंतु पूर्ण रुप से इसका बँटवारा सबसे आखिरी में होगा।