logo

गया में महिला सिपाही की आत्महत्या से सनसनी, पुलिस कर रही हर पहलू की जांच

wdewde.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला सिपाही ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका जिले के शेरघाटी प्रखंड कार्यालय परिसर में तैनात थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ज्योति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गया के मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। हालांक, अब तक ज्योति के आत्महत्या करने की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज्योति कुमारी मूल रूप से भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की रहने वाली थी। वहीं, उनके पति चंदन कुमार यादव हैं, जो घटना के 3 दिन पहले ज्योति के दो छोटे बच्चों- एक 5 साल की बेटी और 2 साल के बेटे को लेकर चले गए थे। इसके बाद से ही ज्योति तनाव में थी। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बच्चों से दूर होने के कारण ज्योति मानसिक रूप से परेशान थी। इसी कारण शायद उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस कर रही हर पहलुओं की जांच
घटना के संबंध में SSP शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सभी संभावित कारणों की गहनता से जांच कर रही है। इसमें पारिवारिक विवाद से लेकर मानसिक तनाव तक के पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है।  वहीं, बताया गया कि महिला सिपाही कुछ दिन पूर्व ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी बंगले में रंगाई-पुताई करवा रही थीं। साथ ही वहां रहने भी लगी थीं। इससे यह स्पष्ट होता है कि वह भविष्य की किसी योजना पर काम कर रही थीं। लेकिन उन्होंने अचानक आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

मामले की सूचना मिलते ही जिला फायर पदाधिकारी रितेश पांडे भी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने जांच संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार और सहयोगियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा सके।

Tags - Gaya Female Constable Suicide Investigation Crime News Bihar News Latest News Breaking News