logo

 ‘जहां गांधी जी गए हैं, वहीं पहुंचा देंगे’, सिंगर देवी को ये बोलकर मिली धमकी; क्या है पूरा मामला पढ़िये 

DEVI29.jpg

पटना 

मशहूर गायिका देवी को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है। हाल ही में, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में गायिका देवी पटना के बापू सभागार में पहुंची थीं। यहां जैसे ही उन्होंने 'रघुपति राघव राजा राम…ईश्वर अल्लाह तेरे नाम' भजन गाया, कुछ लोगों ने उनके प्रदर्शन का विरोध किया। इसके बाद आयोजकों ने हस्तक्षेप किया और गायिका देवी को माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का एक गीत गाया और कार्यक्रम समाप्त किया। अब खबरें आ रही हैं कि गायिका देवी को धमकी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायिका देवी को धमकी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि "जहां गांधी जी गए हैं, वहां तक पहुंचा देंगे।" गायिका देवी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि वह नहीं जानती कि किसने धमकी दी, लेकिन यह उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा। फेसबुक पर किसी ने लिखा था, "सुधर जाओ, वरना जहां गांधी जी गए हैं वहां पहुंचा देंगे।"

गायिका देवी ने यह भी कहा कि उन्हें कई तरह के नकारात्मक कमेंट्स मिल रहे हैं, लेकिन वे इस समय काफी व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने इस मामले पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। जब उनसे इस कार्यक्रम के दौरान माफी मांगने के बारे में पूछा गया, तो गायिका देवी ने कहा, "मैंने माफी नहीं मांगी थी, बल्कि वहां माहौल इतना गर्म हो गया था कि मुझे लगा कहीं वहां तोड़फोड़ न हो जाए, इसलिए मैंने उस स्थिति को शांत करने के लिए ऐसा किया।"


 

Tags - Singer Devi Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi