द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह के इलाके मोकामा के नौरांगा जलालपुर गांव में मंगलवार को जबरदस्त गोलीबारी हुई। गोलीबारी सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हुई। इस ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। अनंत सिंह ने दी घटना पर प्रतिक्रिया
इस मामले में अनंत सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए सोनू-मोनू गैंग को अपराधी करार दिया। इसके साथ ही अनंत सिंह ने कहा कि उनके समर्थकों पर हमला हुआ था, जिसे जवाब देने के लिए उनके समर्थक मैदान में आए। वहीं, सोनू सिंह ने अब मोकामा के बाहुबली को खुली चुनौती दी है। सोनू ने कहा है कि अब वे शास्त्र और शस्त्र दोनों की परिभाषा समझा देंगे। साथ ही अनंत सिंह को ‘भष्मासुर’ तक कह डाला। सोनू ने दावा किया कि अब उन्हें विष्णु बनकर मोहिनी रूप धारण करना पड़ेगा।
सोनू सिंह ने यह भी कहा कि वे अनंत सिंह को चुनावी मैदान में नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिलहाल इस विवाद के बाद मोकामा में माहौल तंग हो गया है। जानकारी हो कि इस मामले में अब तक 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं।