logo

11वीं के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, हादसे के समय बर्थडे पार्टी इंजॉय कर रहा था मृतक 

goli23.jpg

पटना 

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। एसके पुरी क्षेत्र स्थित गांधी नगर में एक ग्यारहवीं कक्षा के छात्र को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी का आनंद ले रहा था। जानकारी के अनुसार, यह वारदात देर रात हुई, जब छात्र को अचानक गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम रिशू बताया जा रहा है, और वह मूल रूप से सारण जिले के डुमरी का निवासी था।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। हालांकि, इस हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस इस वारदात को लेकर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। खासतौर पर, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हत्या का कारण छात्र का किसी से पुराना विवाद था या फिर यह एक अन्य कारण से हुआ।
पटना में इस प्रकार की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया है, ताकि हत्या से जुड़े अन्य सुरागों का पता चल सके। साथ ही, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोगों में भय का माहौल है।

Tags - student accident Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar latest News Update