द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सहरसा जिले में एक छात्र की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। ललटू कुमार यादव, जो मधेपुरा जिले के घैलाढ प्रखंड के झिटकिया पतराहा का निवासी था, सदर थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया चौक समीप एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। ललटू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने ललटू को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की गहरी जांच की मांग की।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सथर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान, जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह सुसाइड था या हत्या। साथ ही, परिजनों की शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और पूरे घटनाक्रम का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।