logo

बिहार में सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत, शादी की रस्म कर पत्नी के साथ लौट रहे थे दिल्ली 

CAR8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक की मौत हो गई। हादसा मंगलपुर पुल के पास हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

शादी के बाद पत्नी के साथ लौट रहे थे दिल्ली
जानकारी के मुताबिक, पवन प्रकाश पाठक की 2 महीने पहले बेतिया की ऋचा शांडिल्य से शादी हुई थी। गुरुवार को 'दोंगा' रस्म के बाद दोनों एक किराए की कार से गोरखपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें बस द्वारा दिल्ली लौटना था। इसी दौरान जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बेतिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जादोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्नी और ड्राइवर को डायल 112 की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। डायल 112 के एसआई मंगल कुमार ने बताया कि ट्रक द्वारा कार को धक्का मारे जाने से यह दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Road Accident Supreme Court Lawyer

Trending Now