logo

झारखंड, बिहार और बंगाल में आतंक मचाने वाला इनामी अपराधी सुशील मोची ढेर, STF ने किया एनकाउंटर 

wefgsergrhq23r4523.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्णिया में पुलिस और STF की टीम ने मिलकर इनामी अपराधी सुशील मोची को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शुक्रवार रात पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुए मुठभेड़ में कुख्यात सुशील मोची को मारा गया। बता दें कि सुशील मोची ने झारखंड, बिहार और बंगाल में आतंक मचा रखा था। इस कारण उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह जेल से बाहर आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
सुशील मोची डकैती के कई कांड का भी मुख्य आरोपी था। जानकारी हो कि उसका एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ। इस पर पुलिस ने इनाम रखा था। सुशील मोची पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज थे।SDPO आदित्य कुमार ने की एनकाउंटर की पुष्टि
इस एनकाउंटर की पुष्टि बायसी SDPO आदित्य कुमार द्वारा की गई। SDPO ने बताया कि बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर STF की मदद से पूर्णिया पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इसी बीच पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगी, इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, कुख्यात अपराधि के एनकाउंटर के बाद घटनास्थल के आस-पास के इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। इसके अलावा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

जेल में बंद था सुशील
मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार जेल में बंद होने के बावजूद सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया के घर डकैती करने की योजना बनायी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी और जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, सुशील कुछ ही महीने पहले जेल से बाहर निकला था। लेकिन जेल से बाहर आते ही वह पूर्णिया में एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। फिलहाल, एनकाउंटर के बाद रेंज के DIG प्रमोद कुमार मंडल और SP कार्तिकेय शर्मा बयासी के ताराबाड़ी पहुंचे हैं।

Tags - Encounter Criminal Sushil Mochi Terror for Jharkhand-Bihar-Bengal Purnia Police STF