द फॉलोअप डेस्क
बांका में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ के कुंडा पुल के पास की है, जो गुरुवार देर रात हुई। इसमें मृतक की पहचान इंग्लिश मोड़ आजाद नगर निवासी गोपाल यादव के 23 वर्षीय बेटे गुलशन कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि युवक के सिर से लेकर पूरे शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। युवक का शव खेत में पड़ा मिला है।
पान की दुकान चलाता था मृतक
इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि गुलशन पान की दुकान चलाता था। साथ ही वह अपनी दुकान में डीजल-पेट्रोल रखकर भी बेचता था। उसने कुंडा गांव के एक युवक को किस्त पर फोन दिलवाया था। लेकिन उसने किस्त जमा नहीं किया। इसे लेकर शाम को गुलशन को कॉल आया। इसके बाद शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर वह किस्त जमा कराने कुंडा गांव चला गया। लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा।देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। मगर उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने उसे कॉल भी किया, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। ऐसे में परिजन पूरी रात चिंता में रहे।
खेत में पड़ा मिला शव
वहीं, जब शुक्रवार सुबह गांव के लोग शौच के लिए पैनी बहियार की तरफ गए तो उन्होंने खेत में एक शव पड़ा देखा। इस पर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर मृतक की पहचान हो पायी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। उनके साथ ही SDPO विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिर घटना की छानबीन शुरू की। इस मामले में पुलिस ने FSL टीम द्वारा जांच करने की बात भी कही है।