logo

मर्डर में इस्तेमाल गन को बरामद करने गयी थी पुलिस, उसी गन से आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग     

WW.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के पास रविवार सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड का आरोपी शूटर घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अभिषेक कुमार यादव के पैर में गोली लगी। 22 वर्षीय अभिषेक भगवान टोला गांव का निवासी है। 

पुलिस की कार्रवाई  
बता दें कि 10 जनवरी को शिक्षक अरविंद यादव हत्याकांड के आरोपी की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके घर छापेमारी की थी और अभिषेक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल की थी और साथ ही बताया था कि हथियार को उसने पिपराही पुल पास एक खेत में छिपा दिया था।   

पुलिस जब उस हथियार की बरामदगी के लिए मौके पर ले गई, तो आरोपी ने छिपे हुए हथियार से ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी।  
मुठभेड़ के बाद घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शिक्षक हत्याकांड के मामले में बड़ी प्रगति हुई है।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar।atest News Update