द फॉलोअप डेस्क
बिहार के खगड़िया जिले के एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाली थर्ड ईयर की छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा का कॉलेज के ही एक छात्र से प्रेम संबंध था और किसी बात पर कहासुनी होने के बाद उसने यह कदम उठाया। मृतका बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।
कॉलेज के प्रेफोसर पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर कॉलेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा को फांसी पर लटका पाया। छात्रा को फौरन निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल, खगड़िया रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक छात्रा कुछ दिन पहले ही घर से कॉलेज लौटी थी। परिवार का कहना है कि उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं दिखा, लेकिन पता नहीं कॉलेज लौटने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और छात्रा के दोस्तों व हॉस्टल के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।