द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित मुखेरिया मध्य विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 शिक्षिकाएं क्लास के समय बच्चों से अपनी स्कूटी की सफाई करवा रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 अलग-अलग स्कूटी को बच्चे साफ कर रहे हैं, जबकि उसी समय कक्षा चल रही होनी चाहिए थी। बच्चों से इस तरह का काम करवाना न सिर्फ अनुशासनहीनता है बल्कि यह बच्चों के अधिकारों का भी उल्लंघन है।
वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा ने कहा है कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है और संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा वीडियो मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। शिक्षिका से जवाब मांगा जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों से ऐसा काम करवाना पूरी तरह अनुचित है।