logo

सड़क पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका; जानिए कहां का है मामला

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने पहले युवक की हत्या की। फिर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घटना की जांच में जुट गई है।पुलिस जता रही दुर्घटना की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का शव पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के पास मिला है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इसके साथ ही पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या कैसे हुई। हालांकि, प्रथमदृष्ट्या पुलिस इस मामले में दुर्घटना की संभावना जता रही है।हत्या की भी जताई आशंका
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों को आशंका है कि युवक की किसी अन्य जगह हत्या कर बदमाशों ने रात के सन्नाटे में शव को सड़क पर फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद आसपास के लोगों से युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

Tags - Patna Dead Body on Road Murder or Accident Bihar News Latest News Breaking News