द फॉलोअप डेस्क
बिहार में लगने वाला पशु मेला काफी मशहूर है, इसमें आप आम से लेकर खास पशुओं की खरीद-बिक्री कर सकते हैं। यहां के हरिहर क्षेत्र में लगने वाला सोनपुर पशु मेला बाजार से गुलजार रहता है। यहां एक से बढ़कर एक नस्ल, गुणों और आदतों वाले जानवर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। इन्हीं आकर्षक पशुओं में से एक है, वाराणसी से आया मुर्रा नस्ल का भैंसा। यह भैंसा हर जो रोज बीयर पीता है।बिहार में हो रही भैंसे को दिक्कत
वहीं, इस बीयर पीने वाले भैंसे को बिहार में काफी परेशानी हो रही है। इस भैंसे के पालक रामजतन यादव ने बताया कि शराबबंदी वाले बिहार में उनके भैंसे को बीयर नहीं मिल पा रही है। इस कारण उसकी चमक फीकी पड़ गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि इस भैंसे की कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपये रखी गई है। पालक ने बताया कि इस भैंसे की खुराक में संतरा, गेहूं, मसूर के दाने शामिल हैं। इसके अलावा भैंसा रोजाना 2 बीयर और दूध पीता है। उन्होंने कहा कि इस भैंसे से गर्भधारण करवाया जाता है और वह बच्चा उच्च नस्ल का होता है।