द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई, जिनमें एक 14 वर्षीय लड़की भी शामिल थी। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। यह दुर्घटना राजगीर थाना क्षेत्र के आयुध फैक्ट्री के पास हुई।
प्रयागराज जाने के लिए निकले थे, रास्ते में हुआ हादसा
पीड़ित परिवार के अनुसार, तीनों लोग देर रात प्रयागराज जाने के लिए राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उन्हें बुध पूर्णिमा एक्सप्रेस पकड़नी थी, लेकिन बाईपास स्थित धर्मकांटा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश और मंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की ने भी दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।