द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दपरा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड 12 में चूल्हे से निकली चिंगारी ने बड़ा हादसा कर दिया। झोपड़ी में आग लगने से 3 मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। घटना गुरुवार की है। घर में खाना बन रहा था, तभी चूल्हे से निकली चिंगारी से आग भड़क गयी। देखते ही देखते झोपड़ी में आग फैल गयी और तीनों बच्चियां झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ बैठी।
मरने वाली बच्चियों की पहचान मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5) और संतोषी कुमारी (2) के रूप में हुई है। तीनों रामबाबू साह की बेटियां थीं और अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं। रामबाबू साह शिकारगंज थाना के शिकारपुर गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी, इसलिए वह अपने मायके आई थीं।