logo

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर; 3 की मौत

CARRR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के नवादा जिले में शनिवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा केएलएस कॉलेज के पास कोनिया मोड़ के नजदीक हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, कार चालक धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद को तत्काल इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव से गणेश शंकर विद्यार्थी के बेटे राहुल कुमार की बारात नवादा के धनवा गांव गई थी। रात में बारात से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Nawada News Road Accident