द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर ज़िले में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां वाहन जांच के दौरान एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) और उनके ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया गया। यह हमला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौक पर हुआ, जहां एमवीआई राकेश कुमार वाहनों के कागज़ात की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक ट्रक ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्साए ट्रक ड्राइवर ने एमवीआई राकेश कुमार पर हमला कर दिया और पीट दिया। जब उनके ड्राइवर लाल बाबू ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर भी मारपीट शुरू कर दी। हमले के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि ट्रक और आरोपी चालक की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।