logo

ट्रक ड्राइवर की किस्मत पलटी, ड्रीम 11 से जीते 4 करोड़ रुपये

TRUCK2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा जिले के छोटे से गांव अमीरपुर में मंगलवार की सुबह कुछ खास थी। यहां के निवासी और पेशे से ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि अब वह करोड़पति बन चुका है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए IPL मुकाबले में Dream11 पर बनाई गई उनकी टीम ने उन्हें सीधे 4 करोड़ रुपये का इनाम दिलाया।


जैसे ही जीत की खबर फैली, गांव में उत्साह का माहौल बन गया और मिथुन के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। शुरू में परिवार को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब मोबाइल स्क्रीन पर इनाम की राशि देखी, तो मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। मिथुन की मां ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करती हैं और पिता का निधन 15 साल पहले हो चुका था। मिथुन तीन भाइयों में सबसे छोटा है। मां ने बताया कि वह पिछले सात सालों से Dream11 पर टीम बना रहा था। कई बार मना करने के बावजूद उसने यह शौक नहीं छोड़ा।

इस बार उसने जो टीम बनाई, वह उसके जीवन की सबसे बड़ी जीत बन गई। 1183.5 अंक के साथ वह प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आया और 4 करोड़ रुपये का इनाम जीत गया। जीत की खबर मिलते ही उसने सबसे पहले मां को फोन किया। अब गांव भर में चर्चा है कि मिथुन करोड़पति बन चुका है। हालांकि, भीड़ और अजनबियों की दिलचस्पी को देखते हुए परिवार चिंतित भी है। उन्हें नहीं मालूम कि इतनी बड़ी रकम को कैसे सुरक्षित रखा जाए। मिथुन की मां ने कहा, “भगवान ने हमारी सुन ली, लेकिन अब डर भी लग रहा है।”

Tags - Dream11 winner Bihar Mithun wins 4 crore Nawada Dream11 crorepati IPL Dream11 third prize Dream11 success story Bihar truck driver Dream11 Rajasthan Royals vs Punjab Kings Dream11 Dream11 millionaire story Dream11 small town winner Dream11 2025 b