द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मोतिहारी में एक दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पताही थाने के दारोगा अखिलेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई की और आरोपी दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, दारोगा अखिलेश कुमार सिंह एक महिला से मारपीट और लूटपाट मामले में मदद के लिए घूस ले रहा था।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच पकड़ीदयाल एएसपी को सौंपी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और पताही थानाध्यक्ष को उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि लाइव हिंदुस्तान नहीं करता है।
वायरल वीडियो में दारोगा एक महिला से एक मामले में मदद करने के लिए तय राशि की मांग करता दिख रहा है। महिला उसे 5 हजार रुपए देने की बात कहती है, जिसके बाद दारोगा महिला से 5 हजार रुपए लेकर बाकी राशि की बात करता है। महिला कई बार गिरगिराती है, लेकिन दारोगा अपनी मांग पर अड़ा रहता है।
बताया गया है कि फरवरी में एक गांव में मारपीट और आभूषण छीनने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद घूस मांगी गई थी। एसपी ने वीडियो की जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की है।