logo

बिहार में मौसम का बदला मिजाज, 4 जिलों में अलर्ट जारी; किसानों को सतर्क रहने की सलाह

efter.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इस बार इसके चलते कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। खासकर किसानों के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 4 जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

पटना में दिखेगा कोहरा
जानकारी हो कि पटना सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह के समय हल्के कोहरे का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम स्तर की बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, नेपाल के सीमा क्षेत्र में रविवार की सुबह से आसमान में बादल घिरे हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना बढ़ गई है।भागलपुर और मुंगेर में होगी भारी बारिश
इसके अलावा भागलपुर और मुंगेर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Tags - Bihar Weather Weather News Weather Forecast Bihar News Latest News Breaking News