द फॉलोअप डेस्क
होली के बाद बिहार के मौसम में बदलाव की आहट मिल रही है। हाल के दिनों में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया था, लेकिन अब मौसम में राहत के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंडी हवाओं का आना शुरू हो गया है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। अगले दो दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिलों में 16 और 17 मार्च को हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान पछुआ हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होगी।
इसके अलावा दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। जबकि रात का तापमान थोड़ा कम हो सकता है। जिन इलाकों में बादल होंगे, वहां तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। इस मौसम परिवर्तन से बिहारवासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।