logo

बिहार में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश के आसार; येलो अलर्ट जारी

ky.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर और अन्य जिलों में सतही हवा की गति तेज हो सकती है। 

बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से बिहार में तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही कई जिलों में पारा 35 से 36 डिग्री तक पहुंच चुका है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। लेकिन अब राहत की उम्मीद है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में मौसम ठंडा हो सकता है।इन इलाकों में हुई हल्की बारिश
हालांकि, आज यानी सोमवार को तापमान में कुछ कमी आ सकती है। सोमवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। रविवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई। राजधानी पटना के कुछ क्षेत्रों के अलावा भोजपुर, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर में हल्की बारिश हुई।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया शामिल हैं। यह बारिश सोमवार सुबह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक हो सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में 3.8 से 5.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। 19 मार्च को यह पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में प्रभाव डालेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर बिहार में भी देखा जा सकता है। 21 और 22 मार्च को दक्षिण बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Tags - Bihar Weather Weather News Weather Forecast Bihar News Latest News Breaking News