पटना
खबर इनोवेशन और तकनीकी दुनिया की है। एलन मस्क अपने अनोखे आविष्कारों से पूरे दुनिया पर छाए हुए हैं। उनका सोशल मीडिया मंच X का AI टूल ‘Grok3’ इन दिनों विवादों में है। Grok3 किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। कई विवाद इस बात से हैं कि Grok3 कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर देता है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव भी इसकी चपेट मे आए तो उन्होंने सीधे जांच की मांग कर दी। उन्होंने सरकार से इसकी शिकायत की और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा। गौरतलब है कि एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया Grok3 टूल अब सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है। हालांकि इसके जवाबों में कई बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग होने लगा है, जिसके चलते आलोचना हो रही है। तेजप्रताप यादव को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने एक पोस्ट में होली के मौके पर बीजेपी और आरएसएस की आलोचना की थी, जिसके बाद किसी ने Grok3 को टैग किया और उसे गालियां दी गईं।
Grok3 से मिली प्रतिक्रिया में तेजप्रताप को अपशब्दों का सामना करना पड़ा, जिससे वे नाराज हो गए। इसके बाद यादव ने सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय अब इस मामले की जांच करेगा और देखेगा कि क्यों और किस वजह से अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। मंत्रालय ने X प्लेटफॉर्म से इस मामले को लेकर संपर्क किया है और इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Grok3 एआई टूल को नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, और इसे शुरू में प्रीमियम सेवा के रूप में पेश किया गया था, लेकिन अब यह सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध है। उपयोगकर्ता X पर ग्रोक का चिन्ह देखकर या सीधे सवाल पूछकर इसका उपयोग कर सकते हैं।