logo

बिहार के इस शहर में क्यों गिरफ्तार किए गए 15 किन्नर, पढिए क्या है पूरा मामला

kinnar2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
ट्रेनों में किन्नरों के आतंक से परेशान यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की जिसके बाद बिहार के बक्सर जिले से पुलिस के द्वारा 15 किन्नरों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल रेलयात्रियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों में किन्नरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। रेल पुलिस की कार्रवाई में 15 किन्नरों को रेल यात्रियों से जबरदस्ती पैसे वसूल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सभी किन्नरों को रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया है। 

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों से सफर करने वाले रेल यात्री द्वारा किन्नरों की ट्रेन में विभिन्न प्रकार से ज्यादती और अभद्रता करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। कई दफा किन्नरों की  अभद्रता और गलत व्यवहार के कारण परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों को काफी शर्मिंदा होना पड़ता है।  

इसकी सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही दिन भर विभिन्न ट्रेनों में किन्नरों के खिलाफ विशेष अभियान चलते हुए रेलवे धाराओं के तहत 15 किन्नरों को गिरफ्तार  करते हुए जुर्माना के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया जहां 3 हजार रुपए जुर्माना लेने के बाद सभी किन्नरों को मुक्त कर दिया गया। निरीक्षक ने बताया कि किन्नरों के विरुद्ध उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। 

Tags - BIHAR BIHARNEWS CRIME railway aara