logo

ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 2 करोड़ के कर्ज में डूबा युवक, फिर उठाया खौफनाक कदम 

HANGING.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के बांका जिले में ऑनलाइन गेमिंग ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल यहां एक युवक ने गेम में करोड़पति बनने के सपने देखे, लेकिन भारी कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर ली। घटना बांका शहर के विजयनगर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुशांत के रूप में हुई है। उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेमिंग और कर्ज के बोझ का जिक्र किया है। 

सुसाइट नोट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 2021 में सुशांत को ड्रीम 11 और ऑनलाइन कैसीनो की लत लग गयी। शुरुआत में उसे छोटे-मोट लाभ हुए, लेकिन धीरे-धीरे नुकासन बढ़ता गया। उसने कर्ज लेकर गेम में पैसा लगाया, पर लगातार हारने की वजह से उस पर 2 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया। पुलिस जांच में सामने आया कि सुशांत ने सबसे पहले दिवाकर यादव से ढाई  लाख रुपये कर्ज लिए, फिर 50 हजार और लिए। धीरे-धीरे यह रकम 2 करोड़ तक पहुंच गयी। कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे, जिससे सुशांत तनाव में आ गया और आत्महत्या कर ली। 

सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का करोबार करता था, जबकि उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराना दुकान है। पिता ने बताया कि कर्जदाताओं का दबाव बढ़ता जा रहा था, इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग के कारण कर्ज और तनाव का जिक्र किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Online Gaming Debt Suicide