logo

बॉलीवुड के बाद अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे अभिषेक बच्चन!, प्रयागराज से लड़ सकते हैं चुनाव

abhishek_bacchan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वो चुनावी रन में उतेरेंगे।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक प्रयागराज से समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। बता दें कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के साथ जहां एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए लगी है। वहीं विपक्षी दल भी लगातार जोर लगा रही है। ऐसे में उन्हें किसी लोकप्रिय चेहरे की जरूरत है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अभिषेक बच्चन के नाम पर मंथन पर रही है।


बच्चन परिवार का सपा के वरिष्ठ नेताओं से अच्छा संबंध 
चर्चा है कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस बारे में मुंबई जाकर बच्चन परिवार से चर्चा कर सकते हैं।  ऐसा होने पर पार्टी को प्रयागराज सहित कई अन्य लोकसभा सीटों पर लाभ मिलने की उम्मीद है।  बता दें कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद है। वहीं बच्चन परिवार का सपा के वरिष्ठ नेताओं से अच्छा संबंध है।

इसी सीट से बिग बी भी लड़े चुके हैं चुनाव

बता दें कि इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोकसभा का चुनाव जीता था। तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं तब के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को शिकस्त देेकर हर किसी को चौंका दिया था। उक्त चुनाव में अमिताभ को 68 फीसदी वोट मिले, जबकि बहुुगुणा के खाते में 25 फीसदी वोट आए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N