logo

बॉलीवुड : सलमान खान को मिला गन रखने का लाइसेंस, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी

salman_khan.jpg

बॉलीवुड:
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मुबंई पुलिस (Mumbai Police) ने गन रखने का लाइसेंस ( Gun License) दे दिया। कुछ दिनों पहले सलमान ने मुबंई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर (Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar) से मुलाकात कर आत्मसुरक्षा का हवाला देते हुए हथियार रखने का एप्लीकेशन दिया था। प्रतिक्रिया देते हुए मुबंई पुलिस ने उन्हें गन रखने का लाइसेंस दे दिया। दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से सलमान अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। 

कार अपग्रेड कर बुलेटप्रूफ करवाया
इससे पहले सलमान ने अपनी कार लैंड क्रूजर को बुलेटप्रूफ करवाया था और आर्मर लगवाया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कार के सभी कांच को भी बुलेटप्रूफ करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैंड क्रूजर का नया मॉडल नहीं है, बल्कि पुराने मॉडल को ही अपग्रेड किया है।

5 जून को मिली थी धमकी
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान को 5 जून को धमकी मिली थी। जब उनके पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान।  

मुबंई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा थी बढ़ाई 
लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने नजदीकी थाने मामला दर्ज कराया था। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुबंई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाई थी। इसके साथ ही उनके घर के बाहर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की एक स्पेशल टीम को तैनात किया गया था। वहीं, पुलिस ने सलमान को पब्लिक अपीरिएंस कम करने को कहा था। यही वजह है कि सलमान इस साल ईद में अपने फैंस से भी नहीं मिल पाए।