डेस्क:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। आज पूरा हिंदुस्तान नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग स्किल का लोहा मानता है। बड़े से बड़ा फिल्म निर्माता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर को कौड़ियों की कीमत पर भी काम नहीं मिलता था। इसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने किया है।
शूल फिल्म के लिए नवाज को नहीं मिली थी फीस
यदि आपने मनोज वाजपेयी और रवीना टंडन अभिनीत शूल फिल्म देखी होगी तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ढाबा वेटर का छोटा सा रोल प्ले किया था।
नवाजुद्दीन सिद्दकी ने इसी फिल्म से जुड़ा एक मजेदार वाकया शेयर किया है। नवाज ने बताया कि उनको उस फिल्म में काम करने के बदले 2500 रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन बाद में नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि वो 2500 रुपये के लिए रोजाना निर्माता के ऑफिस का चक्कर लगाया करते थे।
नवाज ने बताया कि उनको पैसे तो नहीं मिले लेकिन जब भी ऑफिस जाते, उनको खाना खाने का ऑफर दिया जाता। अभिनेता ने बताया कि मैंने कभी भी खाने से मना नहीं किया। अगले डेढ़ महीने तक वहां खाना खाता रहा। इस तरह पूरा पैसा चुकता किया।
एनएसडी ग्रेजुएट नवाज के मुश्किल भरे शुरुआती दिन
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से ग्रेजुएट नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए मुंबई में शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे। उन्हें, उनके लुक और रंग की वजह से काम नहीं मिलता था। इसका जिक्र नवाजुद्दीन ने अपने कई इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि वो 10 बाई 10 के कमरे में पांच से सात लोगों के साथ रहते थे।
खर्चा चलाने के लिए उन्होंने बिल्डिंग में चौकीदारी की। सड़क पर धनिया बेचा। फिल्मों की शूटिंग में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम किया। कुछ समय बाद उन्हें अनुराग कश्यप ने शूल फिल्म में छोटी सी भूमिका दी। वो आमिर खान की फिल्म सरफरोश में भी छोटी सी भूमिका में नजर आए। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई।
गैंग्स ऑफ वासेपुर से नवाजुद्दीन को मिली थी पहचान
बाद में नवाजुद्दीन सिद्दकी को आमिर खान निर्मित फिल्म पीपली लाइव में एक सार्थक भूमिका निभाने का मौका मिला लेकिन पहचान नहीं मिली। नवाजुद्दीन सिद्दकी को असली पहचान मिली अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 से। इस फिल्म में नवाज ने फैजल नाम के गैंगस्टर की शानदार भूमिका निभाई थी।
इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी ने द लंचबॉक्स, कहानी, फोटोग्राफ, रईस, बाबूमोशाय बंदूकबाज, बजरंगी भाईजान, किक और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में काम किया।
व्हाइट बंगले नवाब को लेकर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दकी
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दकी द कपिल शर्मा शो में अपनी अगली फिल्म हिरोपंती-2 के प्रमोशन के लिए आए थे।
यहां कपिल शर्मा ने जब उनसे उनके नये बंगले नवाब से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि आज उनके बंगले में जितना बड़ा बाथरूम है, कभी उतना बड़ा उनका कमरा हुआ करता था। नवाजुद्दीन सिद्दकी भारतीय फिल्म जगत के नायाब सितारे हैं।