logo

जबरा फैन : माधुरी के जन्मदिन पर पप्पू सरदार ने लता मंगेशकर के नाम का सिक्का जारी करने की मांग की 

madhurilata.jpg

जमशेदपुरः
बॉलीवुड कलाकारों के लिए फैंस का प्यार तो हमेशा ही चर्चा का विषय रहता है। कभी कोई दिवानगी में टैटू बनवा लेता है तो कभी कोई घर के मंदिर में तस्वीर लगा कर पूजा करने लगता है। वैसा ही एक दिवाना है माधुरी दीक्षित का जो पिछले 26 सालों से उनका जन्मदिन मना रहा है। नाम है पप्पू सरदार। पप्पू अपने शहर के अलावा अब अंतरराष्ट्रीय पहचान भी बन चुके है, लेकिन इस साल उन्होंने कुछ अलग किया। इस साल उन्होंने लता मंगेशकर के नाम पर सिक्का जारी करने की मांग की है। पप्पु जमशेदपुर के रहने वाले हैं। 


लता मंगेशकर का सांकेतिक सिक्का भी लगाया
जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से ये अनुरोध किया है कि वो सुरों की मलिका लता मंगेशकर के नाम पर सिक्का जारी करें ताकी आने वाले पीढ़ी के बीच लता मंगेशकर को हमेशा के लिए जीवित रखा जा सके। कार्यक्रम में उन्होंने माधूरी दीक्षित की तस्वीर के साथ ही लता मंगेशकर के चित्र लगा कर एक सांकेतिक सिक्का भी लगाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।


दो सालों से कोरोना के कारण नहीं मना पा रहे थे जन्मदिन
इतना ही नहीं लोगों ने लता मंगेशकर की तस्वीर पर फुल चढ़ा कर उन्हें श्रध्दांजलि दी। इससे पहले माधूरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पूजा का आयोजन भी किया गया था। साथ ही इसके बाद केक भी काटा गया । पूजा पंडित संतोष कुमार ने करवाई। इस कार्यक्रम में कई महिलाएं ऐसी भी थीं जो 1996 से लगातार इस समारोह में शामिल होती आईं है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ये उनके लिए एक खास पल बनता जा रहा है। पिछले 2 वर्ष कोरोना के कारण पप्पू माधूरी का जन्मदिन धुमधाम से नहीं बना पा रहे थे लेकिन इस साल उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी।