द फॉलोअप डेस्क
95वें ऑस्कर अवार्ड भारत ने लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। जहां एक तरफ इस सेरोमनी में RRR के गीत नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं दूसरी ओर द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। बता दें कि अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नाटू नाटू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग गाने की धुन पर थिरकते दिखे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। बता दें कि इस गाने को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में बेस्ट सॉन्स का अवार्ड मिला था।
आरआरआर को भारत का हर गौरव जीतना है
अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंचे गाने के कंपोजर एसएम कीरावनी अवार्ड स्वीकार करते हुए अपने स्पीच में कहा कि 'धन्यवाद अकादमी। मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, और अब यहां, मैं ऑस्कर के साथ हूं। जिसके बाद उन्होंने गाना शुरू किया, 'मेरे मन में और राजामौली और मेरा परिवार के मन में केवल एक ही इच्छा थी। आरआरआर को भारत का हर गौरव जीतना है और मुझे दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाना है। ' धन्यवाद कार्तिकेय, और आप सभी का धन्यवाद।
अपनी "मातृभूमि भारत" को समर्पित किया अवार्ड
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता है। कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी "मातृभूमि भारत" को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी। "गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी "मातृभूमि भारत" को समर्पित किया।
इन कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिले
ऑस्कर के अन्य कैटेगरी में बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए अवतार 2 को अवॉर्ड मिला। बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए सारा पोली को और फिल्म टॉप गन: मेवरिक को बेस्ट साउंड और फिल्म एडिटिंग में पॉल रोजर्स को अवॉर्ड मिला।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT