logo

Laal Singh Chaddha : आमिर खान समेत कईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज, सेना अपमान का लगा है आरोप

lal_singh_chadda.jpg

डेस्क:
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विनीत जिंदल (Advocate Vineet Jindal) ने  शिकायत दर्ज कराई है। विनीत जिंदल ने कहा कि फ़िल्म में सेना का अपमान किया गया है और हिन्दू की भवनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। विनीत जिंदल ने आमिर खान, फ़िल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन (Advaita Chandan), और पैरामाउंट पिक्चर (Paramount Pictures) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से IPC की धारा 153, 153A, 298, 505 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

भारतीय सेना को बदनाम के लिए दिखाया सीन
दरअसल लाल सिंह चड्ढा को भारतीय आर्मी पर फिलमाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि  मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को आर्मी जॉइन कराई गई और साथ ही करिगल युद्ध भी लड़ने की परमिशन दी गई। जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि यह सब जानते हैं कि आर्मी में सबसे अच्छे जवानों को चुना जाता है और उन्हीं को ही युद्ध में लड़ने के लिए भेजा जाता है। इस फिल्म में मेकर्स ने यह सीन जानबूझकर भारतीय सेना को बदनाम के लिए दिखाया गया है।

बोलने का हक का दुरुपयोग न करें
जिदंल ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि भारतीय संविधान हर किसी को बोलने का हक देता है लेकिन इसका दुरुपयोग करना गलत है।  यह देश के सम्मान और सद्भाव को खतरे में डालता है धर्म के अधार पर नागरिकों को भड़काता है। इसे एक गंभीर अपराध के रूप में माना जाता है।

 boycott को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा पर boycott को लेकर सोशल मीडिया ट्रेंड चल रहा है। समाज के एक धड़े के लोग लाल सिंह चड्डा के रीलिज होने से पहले से ही boycott का ट्रेंड चल रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को लेकर लोगों के रिव्यू भी आने लगे हैं।