logo

जानकारी : क्या-क्या मिलती हैं IAS अधिकारी को सुविधाएं, इस खबर में जानिये

ias.jpg

रांची :

कलेक्टर, डीएम और पुलिस कप्तान की जिले में तूती बोलती है। यही सबब है कि हम सभी की चाहत होती है कि हम बड़े अफसर बन सकें, ताकि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें और लोगों को भी अच्छा करने का अवसर दें सकें। आम लोगों के मन मे रहता है कि उन्हें लाखों का वेतन मिलता होगा। लेकिन क्या सच में ऐसा है। चलिये इस खबर में उनके वेतन समेत अन्य भत्ता और सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

सरकारी अवकाश 
सरकार इनके लिए एक उचित अवकाश आवंटित करती है ताकि सुचारू रूप से अर्जित लीव, आकस्मिक लीव,राजपत्रित अवकाश ,अर्ध-वेतन लीव और सप्ताहांत वे ले सकें।


कितनी मिलती छुट्टी 
सबसे पहले बता दें कि आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services) होता है। इन्हें अर्जित लीव (Earned Leave)- 30, आकस्मिक लीव (Casual Leave)- 08, राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holidays)- लगभग 20,अर्ध-वेतन लीव (Half-pay Leaves)- 20, सप्ताहांत (Weekend) मिलती हैं। गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, मुहर्रम, बुद्ध पूर्णिमा, क्रिसमस, दशहरा, दिवाली, इदुल ज़ुहा, गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईदुल फित्र, महावीर जयंती, पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन का अवकाश भी मिलता है।

क्या भत्ते और सुविधाएं हासिल

इसके अलावा स्टडी लीव, मैटरनिटी लीव और पैरेंटल लीव भी उन्हें हासिल है। आईएएस अधिकारी को प्रति माह लगभग 1 लाख रुपये सेलेरी मिलती है। उसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। आवास और वाहन की सुविधा भी मिलती है।

यह कॉपी प्रशिक्षु निशा नायक ने लिखी है।