द फॉलोअप डेस्क
एक युवक अपने शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से जी रहा होता है। शादी के 6 साल बाद दोनों की बीच काफी प्यार होता है और एक दूसरे पर जान न्यौछावर करते हैं। इस बीच दोनों 2 बच्चे के माता-पिता भी बनते हैं। फिर एक दिन अचानक पति को पता चलता है कि उसकी पत्नी तो अपनी बहन है। पत्नी को सगी बहन पता चलने पर युवक के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अब आप सोचेंगे कि हम क्या अनाब-सनाब बक रहे हैं। और मेरी बात को सुनकर शायद आप भी सोच में पड़ गए होंगे। तो आपको बता दें कि हम आपको एक सच्ची घटना ही बता रहे हैं। युवक को इस बात की जानकारी शादी के 6 साल बाद दो बच्चे होने के बाद पता चला। यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको पहले मामला बताते हैं।
क्या है मामला
यह मामला रेडिट पोस्ट से इन दिनों वायरल हो रही है। जिसमें युवक ने बताया है कि बच्चे को जन्म देने के बाद मेरी पत्नी का तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत थी। युवक लिखता है कि वह अपनी पत्नी को किडनी डोनेट करना चाहता था। इसलिए डॉक्टर ने दोनों का डीएनए मैच किया, जिसमें सामने आया कि ये दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के सगे भाई बहन है। युवक ने बताया कि उसने कभी अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को नहीं देखा। उसपर बचपन में ही गुप-चुप तरीके से गोद ले लिया गया था। युवक ने बताया कि जब वह बड़ा हुआ तो उसे एक लड़की से प्यार हुआ। युवक ने उससे ही शादी की। दोनों की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी। उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी बीमार हुई और उसे किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी। इसी बीमारी के ट्रीटमेंट के दौरान शख्स के सामने ये राज़ खुला कि उसने जिस लड़की से शादी की है वो उसकी सगी बहन है।
कैसे सच आया सामने
बता दें कि उनकी पत्नी की किडनी में दिक्कत थी और उसे ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी। उसके परिवार के लोगों ने टेस्ट करवाए लेकिन कोई किडनी डोनेशन के लिए मैच नहीं हुआ। हालांकि जब पति ने टेस्ट कराया तो न सिर्फ वो मैच था बल्कि पॉजिटिविटी रेट इतना हाई था कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने शख्स को बताया कि आमतौर पर माता-पिता के साथ बच्चों का मैच रेट 50 फीसदी होता है, लेकिन भाई-बहनों में ये रेट 100 फीसदी तक होता है। पति-पत्नी में ऐसा कभी नहीं होता, सिर्फ भाई-बहन ही इतने हाई रेट के साथ मैच हो सकते हैं। ये सुनकर शख्स दहल गया क्योंकि उसकी शादीशुदा ज़िंदगी को 6 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों समेत उनका खुशहाल परिवार है।
जानें क्या है रेडिट
जानकारी के अनुसार रेडिट एक सामाजिक समाचार साइट है जहां उपयोगकर्ता सामग्री बनाते और साझा करते हैं। इनमें से कुछ सामग्री केवल उन 18+ के लिए उपयुक्त है और इसे NSFW (कार्य के लिए सुरक्षित नहीं) के रूप में चिह्नित किया गया है। साइट में विभिन्न हितों के लिए सबरेडिट्स नामक समुदाय हैं और कोई भी उपयोगकर्ता एक सबरेडिट बना सकता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT