logo

बेटे की दोहरे शतक की कामना लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले यशस्वी जायसवाल के पिता, कही ये बात

jaiswal_father.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। शतक भी जमाया। शानदार खेल देखते हुए यशस्वी अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल 143 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं उनके दोहरे शतक के लिए उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे बेटा इतना अच्छा खेल रहा है। पूरा भदोही खुश है। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा दोहरा शतक मारे। भोलेनाथ से यहीं मांगूगा कि यशस्वी दोहरा शतक लगाए। उसकी मेहनत सफल हो। 


डेब्यू  टेस्ट में लगाया शतक
बता दें कि डेब्यू  टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी 17वें भारतीय बल्लेबाज बने। शतक लगाने के बाद 21 साल के भारतीय ओपनर बोले, 'काफी इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए, मैं इसे अपने माता-पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा। बैटिंग अब भी जारी है, डबल सेंचुरी का नहीं सोच रहा, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर फोकस है।'

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N