logo

झारखंड में रेलवे विकास की नई रफ्तार: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत स्टेशनों का लोकार्पण

governor3.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पण किया गया। इस अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और अपने विचार साझा किए।राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तीव्र गति से आधुनिकीकरण हो रहा है। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ केवल आधारभूत संरचना का विस्तार नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

राज्यपाल श्री गंगवार ने बताया कि झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशन – राजमहल, शंकरपुर और गोविंदपुर रोड – अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में ₹53,597 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएँ प्रगति पर हैं, जो राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी।उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों का निर्माण दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएँ, महिला सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुसार किया गया है, जिससे यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि झारखंड जैसे खनिज-समृद्ध राज्य के लिए एक मजबूत रेलवे नेटवर्क राज्य की आर्थिक प्रगति का आधार बनेगा। इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।अंत में, राज्यपाल महोदय ने रेलवे मंत्रालय, अभियंताओं, कर्मचारियों एवं स्थानीय प्रशासन को इस सफल परियोजना के लिए बधाई दी और आह्वान किया कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत @2047’ के संकल्प को साकार करें।

Tags - jharkhand governorsantosh kumar gangvarindian railwaynarendra modimodi video conference