द फॉलोअप डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कश्मीर विवाद का हल निकालने के लिए भारत और पाकिस्तान — दोनों देशों के साथ मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने रविवार सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि वह इन दोनों पड़ोसी देशों के साथ व्यापार को भी बड़े पैमाने पर बढ़ाएंगे।
ट्रंप का यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य तनाव और फिर संघर्षविराम की "समझ" बनने के बाद आया है। उन्होंने कहा कि यह आक्रामकता अगर जारी रहती, तो लाखों बेगुनाहों की जान जा सकती थी।
शनिवार शाम को ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर गर्व है, जिन्होंने यह समझदारी दिखाई कि अब संघर्ष को रोकने का वक्त है। यह आक्रामकता लाखों मासूमों की जान ले सकती थी। आपके इस बहादुरी भरे फैसले से आपकी विरासत और भी मजबूत हुई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक फैसले में मदद कर पाया।”
ट्रंप ने यह भी लिखा कि कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन वह दोनों देशों के साथ मिलकर इस जटिल विवाद का समाधान खोजने की कोशिश करेंगे — “चाहे इसमें हज़ार साल क्यों न लगें।”
भारत सरकार की ओर से हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि संघर्षविराम की यह समझ सीधे पाकिस्तान से बातचीत के ज़रिए बनी है, अमेरिका की मध्यस्थता से नहीं।