logo

बांग्लादेश : सेना के दबाव में पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, भारत आने की सूचना

shekhH.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

बांग्लादेश में जारी हिंसक आंदोलन और कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है। मिली खबर के मुताबिक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश कर गये हैं। एक अन्य खबर के मुताबिक शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गयी हैं। इससे पहले सेना प्रमुख वकार-उज-जमान हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तींफा देने के लिए अल्टीवमेटम दिया था। प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।


बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा दिया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी आज देशव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक लॉन्ग मार्च का आयोजन कर रहे थे। 


 

Tags - sheikh hasina bangladesharmy