द फॉलोअप डेस्क
डोमिनिका राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। इसकी जानकारी डोमिनिका सरकार ने दी। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण की मान्यता के रूप में दिया गया है।इसे लेकर डोमिनिका के प्रधानमंत्री डॉ रूजवेल्ट स्केरिट ने बताया कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है। रूजवेल्ट ने कहा कि पीएम मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी की तरह रहे हैं। खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में पीएम मोदी को डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना एक सम्मान की बात है। हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। साथ ही प्रगति और लचीलेपन के साझा दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं।