logo

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता का भूकंप, इन जगहों पर महसूस किए गए झटके

5471.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। इस भूकंप के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी केंद्र ने सुनामी की चेतावनी जारी की। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद इस चेतावनी को रद्द भी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। मीडिया रिपोर्ट्स में छपे यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप सुबह 10:44 बजे फेरंडेल, जो ओरेगन सीमा के पास हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है उसके पश्चिम में आया था।BART ने रोका पानी के नीचे वाली सुरंग से यातायात
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों को सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया। इस दौरान लोगों ने एक के बाद एक कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण सैन फ्रांसिस्को बे एरिया रैपिड ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट (BART) ने सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के बीच पानी के नीचे वाले सुरंग से सभी यातायात को भी रोक दिया। 

Tags - Earthquake 7.0 magnitude California America International News Latest News Breaking News News update News in Hindi