द फॉलोअप डेस्क
उत्तरी मैसेडोनिया के पूर्वी शहर कोचानी में रविवार (16 मार्च, 2025) तड़के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 51 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी देश के गृह मंत्री पैंचे तोश्कोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। तोश्कोवस्की के अनुसार, आग सुबह लगभग 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट के दौरान भड़की। उन्होंने बताया कि क्लब में मौजूद युवाओं द्वारा इस्तेमाल किए गए पटाखों से छत में आग लग गई। वीडियो फुटेज में क्लब के अंदर अफरा-तफरी का माहौल दिखा, जहां युवा धुएं से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे और संगीतकार लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने की अपील कर रहे थे।
उत्तरी मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रिस्तियान मिकोस्की ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज मैसेडोनिया के लिए एक दुखद और कठिन दिन है। इतनी युवा जिंदगियों का नुकसान अपूरणीय है, और परिवारों, प्रियजनों और दोस्तों का दर्द असीमित है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और जनता पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस हादसे के बाद अस्पतालों और कोचानी के नगर कार्यालयों के बाहर बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हुए और अपनों के बारे में जानकारी मांगने लगे।
गृह मंत्री तोश्कोवस्की ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसकी भूमिका को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।