द फॉलोअप डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज-बी का शनिवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। यह मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 2:30 बजे खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में अब यह मुकाबला तय करेगा कि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कौन सी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
बारिश डाल सकती है मैच में खलल
हालांकि, ग्रुप-बी के मुकाबलों में कई बार बारिश ने मैच में खलल डाला है। यह मैच भी इससे प्रभावित हो सकता है। अगर बारिश होती है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे। इससे साउथ अफ्रीका 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी की टॉप टीम बन जाएगी और सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इस स्थिति में इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।अफगानिस्तान पर निर्भर दिखेगा इंग्लैंड
वहीं, अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों के बड़े अंतर से हराता है या 11.1 ओवर में रन चेज कर लेता है, तो अफगानिस्तान का नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा। इससे वह ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि उनका रन रेट (-0.990) साउथ अफ्रीका (2.140) से कम है।
धूप खिलने की है उम्मीद
इसके साथ ही अगर मौसम की बात करें तो कराची का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान धूप खिली रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बारिश की संभावना कम है। इस मैच में मौसम का कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।