logo

भारत को पहली बार मिली UN नारकोटिक ड्रग्स आयोग की अध्यक्षता, भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

SAMBHU.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत पहली बार UN नारकोटिक ड्रग्स आयोग का अध्यक्ष बना है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत को संयुक्त राष्ट्र के नारकोटिक ड्रग्स आयोग (CND) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है। इसकी जानकारी भारतीय दूतावास के द्वारा दी गई। शुक्रवार को ऑस्ट्रिया में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत को नारकोटिक ड्रग्स आयोग (CND) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है। 
वहीं, इस घोषणा के बाद आज शंभू कुमारन ने आधिकारिक तौर पर CND की अध्यक्षता संभाली। उन्हें इस महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र निकाय की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है।

Tags - India Chairmanship Shambhu S. Kumaran UN Narcotic Drugs Commission CND 68th Session Indian Embassy National News International News