logo

बर्सिलोना में भारतीय CEOs ने झारखंड सरकार की पहल की सराहना, निवेश में दिखाई दिलचस्पी

CM_22.jpg

बर्सिलोना (स्पेन) से
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों बर्सिलोना दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास (@CGI_Barcelona) द्वारा आयोजित हाई टी रिसेप्शन में हिस्सा लिया। इस मौके पर बर्सिलोना में बसे भारतीय CEOs से उनकी अहम बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश की संभावनाओं, नवाचार आधारित इकोसिस्टम, आदिवासी चिकित्सा में अनुसंधान एवं विकास (R&D), खेलों में सहकारी प्रशिक्षण और स्टार्टअप्स के साथ सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की। बर्सिलोना के भारतीय CEOs ने झारखंड सरकार की इस सक्रिय पहल की सराहना की और राज्य में संभावित निवेश को लेकर रुचि दिखाई।


दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने FC बर्सिलोना स्टेडियम का भी भ्रमण किया। इस iconic 'Spotify Camp Nou' स्टेडियम के अरबों डॉलर के पुनर्विकास प्रोजेक्ट को देखा, जो पूरा होने के बाद यूरोप का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। इस पूरे दौरे में वाणिज्य दूतावास, बर्सिलोना की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न संस्थानों और परियोजनाओं से जोड़ने में सक्रिय सहयोग दिया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest