logo

भारतीय छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री ने जताया शोक; उठाई कार्रवाई की मांग

acaq.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अमेरिका के शिकागो शहर में शनिवार सुबह एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गैस स्टेशन पर काम करने वाले भारतीय छात्र को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। मृतक की पहचान भारत के तेलंगाना राज्य के खम्मम जिले के रहने वाले नुकारापु साई तेजा के रूप में की गई है। इस घटना पर देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुख जताया है। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा, “इस समाचार से अत्यंत दुःख हुआ। हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।” 

 

बता दें कि शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हत्या के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि मृतक के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद दी जाएगी। 22 वर्षीय नुकारापु साई तेजा भारत में BBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से MBA कर रहा था। वह गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम नौकरी करता था।

Tags - Indian student Shot dead Murder America’s Chicago Foreign Minister Dr. S. Jaishankar Indian Embassy US National News International News