द फॉलोअप डेस्क
अमेरिका में इन दिनों आग का प्रकोप अपनी पूरी ताकत से जारी है। लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग ने कोहराम मचा रखा है। यह आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है। ऐसे में कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी आग बता दिया है। इस भीषण आग ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग में कई फिल्मी सितारे और नेता भी प्रभावित हुए हैं, जिनके घर जलकर खाक हो चुके हैं। इस घटनाक्रम में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग लापता हैं।
आग ने कई शहरों को किया तहस-नहस
आग ने अब तक 56,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। अधिकारी इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं हो पा रहा है। इस आग की तीव्रता और फैलाव के कारण अधिकारियों को डर है कि अगर इसे जल्दी नहीं बुझाया गया, तो यह और बड़ी तबाही का कारण बन सकती है। इस आग की लपटों ने कई शहरों को तहस-नहस कर दिया है। इस दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।हॉलीवुड हिल्स तक पहुंची आग
बताया जा रहा है कि लगभग 2 लाख लोगों को आग से बचने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है। जबकि क़रीब 1,79,000 लोगों को काउंटी से बाहर जाने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, इस आग ने हॉलीवुड हिल्स के इलाके में 5,300 से ज्यादा इमारतों को तबाह कर दिया है। इनमें घर, स्कूल, और व्यवसायिक इमारतें शामिल हैं।
कई मशहूर हस्तियों के घर आए आग की चपेट में
मिली जानकारी के अनुसार, कई मशहूर हस्तियों के घर भी इस आग की चपेट में आए हैं। इनमें ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले मेल गिब्सन, जेफ़ ब्रिजेस और एंथोनी हॉप्किन्स के साथ ही लीटन मेस्टर, एडम ब्रॉडी और पेरिस हिल्टन जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी बीमा उद्योग ने अनुमान जताया है कि यह आग अमेरिका के इतिहास में जंगलों में लगी सबसे महंगी आग साबित हो सकती है। क्योंकि इसके दायरे में आने वाली संपत्तियों की कीमत बहुत अधिक है। ऐसे में बीमा कंपनियों को लगभग 8 अरब डॉलर के नुकसान का डर सता रहा है। आग के प्रभाव से अब तक दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग के पूर्वानुमान को गंभीर से अत्यधिक गंभीर श्रेणी में गिरा दिया गया है।