सिंदरी, धनबाद
सीएम हेमंत सोरेन ने आज सिंदरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने महागठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा की और लोगों से वोट की अपील की। सीएम ने इस दौरान कहा, सिंदरी विधानसभा में आज चुनावी जनसभा कार्यक्रम में लोगों का उत्साह बता रहा है कि झारखण्ड की जनता के आशीर्वाद से INDIA गठबंधन की जीत इस सीट से सुनिश्चित है।
सीएम ने कहा, 20 वर्षों में कभी भी भाजपा ने हमारी माताओं-बहनों और राज्यवासियों के लिए कोई काम नहीं किया। हम अपनी लाखों मंईयां को सम्मान दे रहे हैं, उन्हें योजना से जोड़ रहे हैं। सम्मान राशि की चार क़िस्त चले गयी है तो भाजपा अपने गैंग से इस योजना को रोकने के लिए PIL करवा रही है। सुना है कल ही हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी अब और कितना नीचे गिरेगी। सीएम ने कहा कि सरकार बनते ही कोरोना से हमें जूझना पड़ा। ढाई साल तक कोरोना से हम लडाई लड़ते रहे। इसके बाद हमने राज्य के विकास के लिए काम करना शुरू किया तो विपक्ष हमारी सरकार को ही गिराने की साजिश में लग गया। इसमें सफल नहीं हो पाया तो मुझे झूठे मामले में जेल में डाल दिया गया। इसके बाद समय से पहले चुनाव। कहा कि ये सारी साजिशें एक चुनी हुई सरकार को बाधित करने और राज्य को विकास से रोकने की है। इसके पीछे भाजपा है। इस चुनाव में जनता इनको सबक सिखायेगी।