द फॉलोअप डेस्क
महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को सरकार एक हजार हर महीने देने जा रही है। बहुत ही सराहनीय है। अनुबंधकर्मियों पर भी सरकार विचार करे। बिना काम के ज़ब सरकार एक हजार देने जा रही है तो काम करने वालों की मानदेय में वृद्धि होनी चाहिए। यह बातें प्रदीप यादव ने कही। वह अनुपूरक बजट के समर्थन में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि अब समय कम है। ऐसे में सरकार काम में तेजी लाय।
पांच साल के लिए चुनी गयी है सरकार
प्रदीप यादव ने कहा कि सदन से संदेश जाना चाहिए की 5 साल के लिए सरकार चुन कर आई है। क्यूंकि कुछ हैं जो चाहते हैं कि जल्द चुनाव हो। नियुक्ति शुरू हुई तो ये जल्द चुनाव चाहते है। काम करने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि OBC का 27 प्रतिशत आरक्षण, खतियान आधारित स्थानीय नीति किसके इशारे पर रुका है। जाति जनगणना जल्द प्रारंभ हो , उसकी अधिसूचना जारी की जाए।