logo

बेटे की शादी का कार्ड बांट लौट रही महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत 

DEADBODY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व एनएच-19 पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला हलोदी हेंब्रम की मौत हो गई। हलोदी, बागदुडीह चिटाही आदिवासी टोला, ग्राम पंचायत तिलाबनी की रहने वाली थीं। हादसे के समय वे अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटकर लौट रही थीं।

छतरी लेकर सड़क पार कर रही थीं, तभी हुआ हादसा
बारिश के दौरान महिला हटिया मोड़ के पास छतरी लेकर सड़क पार कर रही थीं, तभी निरसा की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात ही उनकी मौत हो गई।

हलोदी हेंब्रम के छोटे बेटे सुधीर हेंब्रम की शादी 29 मई को तय थी। घर में तैयारियां जोरों पर थीं और महिला स्वयं निमंत्रण पत्र बांटने में जुटी हुई थीं। लेकिन हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है।


 

Tags - Jharkhand News Dhanbad News Dhanbad Hindi News Dhanbad Latest News Road Accident